बैंकिंगइंटरेस्ट रेटकिस बैंक में है सबसे कम कार लोन ब्याज दर? अप्रैल 2025...

किस बैंक में है सबसे कम कार लोन ब्याज दर? अप्रैल 2025 की सूची और EMI चार्ट

कार लोन की ब्याज दर प्राय: फिक्स होती है, हालांकि, कुछ बैंक फ्लोटिंग दरों पर भी कार लोन मुहैया कर रहे हैं।

कार लोन ब्याज दर अब होम लोन के बाद सबसे जरूरी बन गया है। वजह, हम में से ज्यादातर लोग आज कार ऑटो लोन (auto loan) के जरिए खरीदते हैं। ऑटो लोन कार लेने में इतना ज्यादा इस्तेमाल होता है कि आम बोलचाल की भाषा में ऑटो लोन को अब कार लोन कहा जाने लगा है। बैंक कार की कीमत का 90% तक फाइनेंस कर देते हैं। कार लोन की अवधि सामान्य तौर पर तीन साल से लेकर अधिकतम 7 साल तक होती है।

ये भी पढ़ें: किस बैंक में है सबसे कम होम लोन ब्याज दर? अप्रैल 2025 की पूरी लिस्ट

होम लोन के विपरीत कार लोन की ब्याज दर प्राय: फिक्स होती है और एक बार जिस दर पर ले ली जाती है, उसी दर पर कायम रहती है। हालांकि, कुछ बैंक फ्लोटिंग दरों पर भी कार लोन मुहैया कर रहे हैं। हम आपके लिए बैंकबाजार.कॉम के साथ मिलकर देश में मौजूद सभी प्रमुख बैंकों के कार लोन पर लेटेस्ट ब्याज दर और प्रति एक लाख रुपए के लोन पर ईएमआई की जानकारी लेकर आए हैं।

अप्रैल 2025 में कार लोन ब्याज दर और 7 साल के कार लोन का EMI चार्ट

बैंक का नामब्याज दर (प्रति वर्ष)7 साल के लिए 1 लाख रु की EMI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.10% प्रति वर्ष से शुरू1,614 रुपये से शुरू
इंडियन ओवरसीज बैंक8.60% प्रति वर्ष से शुरू1,589 रुपये से शुरू
केनरा बैंक8.45% प्रति वर्ष से शुरू1,581 रुपये से शुरू
एचडीएफसी बैंक9.40% प्रति वर्ष से शुरू1,629 रुपये से शुरू
आईसीआईसीआई बैंक9.10% प्रति वर्ष से शुरू1,614 रुपये से शुरू
करूर वैश्य बैंक9.35% प्रति वर्ष से शुरू1,627 रुपये से शुरू
साउथ इंडियन बैंक8.75% प्रति वर्ष से शुरू1,596 रुपये से शुरू
आईडीबीआई बैंक8.80% प्रति वर्ष से शुरू (फ्लोटिंग)
9.20% प्रति वर्ष से शुरू (फिक्स्ड)
1,599 रुपये से शुरू
1,619 रुपये से शुरू
कर्नाटक बैंक8.88% प्रति वर्ष से शुरू1,611 रुपये से शुरू
फेडरल बैंक ऑफ इंडिया9.00% प्रति वर्ष से शुरू1,609 रुपये से शुरू
पंजाब नेशनल बैंकफ्लोटिंग: 8.50% प्रति वर्ष से शुरू
फिक्स्ड: 9.50% प्रति वर्ष से शुरू
1,584 रुपये से शुरू
1,634 रुपये से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.45% प्रति वर्ष से शुरू1,581 रुपये से शुरू
एक्सिस बैंक9.40% प्रति वर्ष शुरू1,629 रुपये से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदाफिक्स्ड: 9.05% प्रति वर्ष से शुरू
फ्लोटिंग: 9.15% प्रति वर्ष से शुरू
1,611 रुपये से शुरू
1,617 रुपये से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया8.75% प्रति वर्ष से शुरू1,596 रुपये से शुरू

नोट: आखिरी अपडेट 13 अप्रैल 2025 को। प्रकाशित कार लोन ब्याज दर बैंक के विवेक के अनुसार बदल सकती हैं।

Check out our other content

Most Popular Articles